destiny of naga's
इश्क़, मोहब्बत और नफरत, ये तीनों इंसान और नागा के संग बड़़ी अजीब सी कहानी बनाते हैं। इंसान का दिल तो प्यार में डूबने को तैयार रहता है, चाहे वो मोहब्बत हो या फिर इश्क़ का जादू। लेकिन नागा, यार, वो तो बात ही अलग है। उनकी दुनिया में इश्क़ और मोहब्बत का रंग शायद उतना गहरा नहीं, पर जब बात नफरत की आती है, तो दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू बन जाते हैं।
इंसान का प्यार कभी-कभी नागा की ठंडी सांपों वाली फितरत से टकराता है, और फिर शुरू होती है नफरत की आग। लेकिन कभी-कभी, इश्क़ इतना गजब का होता है कि इंसान और नागा, दोनों एक-दूसरे के लिए दिल में जगह बना लेते हैं। ये रिश्ता न तो पूरा प्यार है, न पूरी नफरत, बस एक अजीब सा मेल है, जो दोनों को बांधे रखता है।
तो बस, इश्क़ और मोहब्बत में इंसान और नागा का संग एक अनोखा तमाशा है, जिसमें नफरत भी कभी-कभी मेहमान बनके चली आती है।
Highly dark bold romance read your own risk 🔞🔞🔞🔞🔞
Write a comment ...